फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की संकल्पना को सार्थक करते हुये राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को महापौर ने नगर विधायक एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष के संग लगभग चार करोड़ तीस लाख चौरासी हजार के सड़क निर्माण कार्याे का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया।
सोमवार को महापौर कामिनी राठौर ने एक करोड़, छियासी हजार रू. से वार्ड नं. 44 सुहागनगर कल्पना आईटीआई से पुलिस सहायता केंद्र तक दोनो साइड कर्ल्ड स्ट्रिप की इंटरलॉकिंग एवं नाला मरम्मत कार्य के साथ-साथ साइड पटरियां पर वृक्षारोपण ट्रीगार्ड कार्य का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार एवं पार्षदों की गरिमामयी मौजूदगी में हवन-पूजन कर किया। इसी के साथ वार्ड नं. 35 नगला भाऊ व 38 रहना क्षेत्र में लगभग तीन करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्याे का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। महापौर ने बताया कि आज कई वार्डाे में लगभग चार करोड से ज्यादा के निर्माण कार्याे का शुभारम्भ किया गया। इन क्षेत्रों मे सड़क बनने के बाद विकास दिखाई देगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान रामनरेश कटारा, श्रीनिवास शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, उदय प्रताप, निकुंज शुक्ला, देवेश भारद्वाज, अश्वनी भारद्वाज, राजकुमार छिब्बर, अनपुमा शर्मा, सुरेन्द्र राठौर, पार्षदगण देशदीपक यादव, सुभाष यादव, प्रमोद राजौरिया, लालाराईन गांधी, हरिओम वर्मा आदि मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » महापौर ने नगर विधायक व भाजपा महानगर अध्यक्ष के संग रखी निमार्ण कार्य की आधारशिला