कानपुर। ओम जन सेवा संस्थान द्वारा सिद्धनाथ घाट वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया कि पेड़-पौधे ही मनुष्य के जीवन के सच्चे रक्षक हैं। आगे उन्होंने बताया कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा जनता पेड़ पौधों को अपना सच्चा दोस्त समझे क्योंकि आज जिस तेजी से पेड़ों का कटान हो रहा है। हमारी आगे की पीढ़ी के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है। कार्यक्रम के दौरान मुरारी लाल अग्रवाल ने वहां गौ सेवा करी और स्वयं उन्होंने संस्था के लोगों ने दर्जनों गायों को रोटियां खिलाएं कार्यक्रम में 55 यूपी बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल समीर कुमार कौशिक और एमसीसी कैडेट ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को और भी अच्छा और आकर्षक बना दिया। इस अवसर पर ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि सीमा ने बताया कि हमारा लक्ष्य आज का 101 लगाने का था और वृक्षारोपण के कार्यक्रम लगातार हम कराते रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुरारी लाल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि कैलाश पांडे, विशिष्ट अतिथि कर्नल समीर कुमार कौशिक,विशेष अतिथि जग महेंद्र अग्रवाल, निर्मला चौहान, सचिन कटारिया आदि लोग उपस्थित रहे।