Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विधि विधान के अनुसार किया गुरु पूजन

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विधि विधान के अनुसार किया गुरु पूजन

सिकंदराराऊ, हाथरस। गुरु पूर्णिमा के पुनीत पावन पर्व पर सनातन प्रेमियों द्वारा गुरुजनों की पूजा अर्चना अभिषेक कर वैदिक मंत्रों पर गुरु चरणों का पूजन अर्चन किया गया। वरिष्ठ समाज सेविका ओमवती शर्मा के आवास पर अनंत श्रीविभूषित जगतगुरु श्रीनिंबार्काचार्य श्री राधासर्वेश्वर शरणदेवाचार्य श्री श्रीजी महाराज का आस्था श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना मंगलाचरण 108 बार
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः।। महामंत्र का जाप कर गुरु चरणों का अर्चन किया गया ।
निंबार्क अनुयाई ओमवती शर्मा, समाजसेवी चेतन शर्मा ,लक्ष्मण स्वरूप शर्मा, बबलू सिसोदिया ,भावना शर्मा, राधिका शर्मा, अशोक उपाध्याय, शिव कुमार यादव , सोनू, राजीव चतुर्वेदी, पारस शर्मा, दीपांशु पंडित , युवराज पंडित, गीता उपाध्याय , कार्तिक पाठक आदि सनातन प्रेमी निंबार्क अनुयायियों ने परम पूज्य श्री श्रीजी महाराज का वैदिक मंत्रों मंगलाचरण पूजन अर्चन कर श्री चरणों का पूजन किया । पूज्य श्री को चुनरी उड़ाकर व माला पहना कर श्री राधा नाम हरि संकीर्तन कर गुरु चरणों में मानव जाति के कल्याण अमन चैन व शांति सौहार्द, अखंड भारत समृद्ध भारत प्रगतिशील भारत की मंगलमय कामना की गई। तत्पश्चात आधुनिक बाद यंत्रों पर सदगुरुदेव भगवान की आरती उतार कर प्रसादी का वितरण कर सभी अनुयायियों को गुरु चरणों की तुलसी माला देकर आशीर्वचन किया गया।