Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण किए जाने हेतु किया गया चिन्हांकन

दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण किए जाने हेतु किया गया चिन्हांकन

कानपुर देहात । विकास खण्ड रसूलाबाद में जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर द्वारा दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त कैम्प में 220 दिव्यांगजनों द्वार प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 27 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग, 130 दिव्यांग जनां को सहायक उपकरण हेतु चिन्हित तथा 30 दिव्यांगजनों को विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये गये। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रसूलाबाद कमलेश कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, सुश्री नेहा सिंह, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम से गणेश शुक्ला, अपने समस्त स्टाफ के साथ व दिव्यांग बोर्ड से डॉ0 ए0के0 बाजपेयी, डॉ0 रामकुमार चौबे, डॉ0 जयवर्धन, वरिष्ठ सहायक संदीप पाण्डेय व सहायक विकास अधिकारी (स0क0) ज्ञान प्रकाश उपस्थित रहे।