खागा, फतेहपुर। प्रेमनगर कस्बे की सड़कों में चौराहे के समीप ब्रेकर ना होने से आए दिन दुर्घनाएं होती रहती है,इस समस्या को व्यापार मंडल प्रेमनगर के पदाधिकारीयों ने गंभीरता से लेते हुए अपने अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गौतम उर्फ मुन्ना को अवगत करवाया,जिस पर प्रेमनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गौतम ने जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला के पास जाकर इस समस्या को अवगत करवाया,व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने तुरंत ही उपजिलाधिकारी खागा से बात कर उनको इस गंभीर समस्या को बताया जिस पर उपजिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य ने गंभीरता वा सरलता दिखाते हुए तत्काल प्रेमनगर कस्बे पहुंचकर व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों को साथ में लेकर सड़कों का मौका मुआयना किया,जिस पर उन्होंने पाया कि चौराहे के पास तीनों ओर स्पीड ब्रेकर का बनाया जाना अति आवश्यक है, उन्होंने संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात करते हुए प्रेमनगर कस्बे की सड़कों में चौराहे के पास अति शीघ्र स्पीड ब्रेकर बनाए जाने के लिए आदेशित किया।उपजिलाधिकारी खागा नंद प्रकाश मौर्य की सरलता वा सक्रियता देखकर प्रेमनगर व्यापार मंडल के पदाधिकारीग वा व्यापारी एवं आमजनमानास ने उपजिलाधिकारी की इस सक्रियता को सराहा,वा साथ ही व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल वा उपजिलाधिकारी के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान प्रमुख रूप जिला उपाध्यक्ष अरुण केशरवानी, खागा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, अनुपम शुक्ल, प्रेमनगर उपध्यक्ष कमला प्रसाद अग्रहरी, महामंत्री सुधीर यादव, संरक्षक डाक्टर संतोष द्विवेदी, राजेश मिश्र, राहुल सिंह गौर, मुन्ना अग्रहरी, राधेश्याम अग्रहरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।