Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई सुरक्षा जाली

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई सुरक्षा जाली

भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर रेंज से जुड़े पुखरायां पटेल चौक पिलखनी जाने वाले रोड पर बम्बी के किनारे किनारे वन विभाग द्वारा वृक्ष लगाए गए वृक्षों की सुरक्षा के लिए लगभग 90 प्लास्टिक की जाली लगाई गई थी। अधिक बारिश होने से पेड़ों की सुरक्षा में लगाई गई जाली एक तरफ झुक गई है जिससे वन विभाग रेंजर से लेकर वन दरोगा तक बताने से कतरा रहे हैं जब कि जाली लगाने में सीमेंट का कम इस्तेमाल करके वन विभाग ने अनदेखी कर दी। जबकि एक हफ्ता पहले पिलखनी रोड पर बम्बी के किनारे पौधरोपण कराई गई थी सुरक्षा के लिए प्लास्टिक की जाली भी लगाई लेकिन वन विभाग के वन दरोगा से लेकर रेंजर की मिलीभगत से प्लास्टिक की जाली लगाने में सीमेंट सही तरीके से ना लगाकर जिससे प्लास्टिक की जाली एक तरफा झुकाव लिए बम्बी के किनारे लगे पौधे, पीपल, बरगद, पकड़िया, अमरूद, आम, नीम, शीशम आदि पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस संबंध में डीएफओ एके द्विवेदी ने बताया कि जानकारी नहीं है सही तरीके से लगवाई जाएगी।