Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 12 जुलाई को जिला मुख्यालय प्रधान संगठन करेगा प्रदर्शन

12 जुलाई को जिला मुख्यालय प्रधान संगठन करेगा प्रदर्शन

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद विधायक द्वारा विगत दिनों पंचायती राज समिति की समीक्षा बैठक में प्रधानों के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किए जाने तथा गलत टिप्पणी किए जाने से आक्रोशित प्रधानों ने रविवार को पंचायत सचिवालय मोड़ा पर बैठक कर विधायक के विरुद्ध कार्यवाही कराने के लिए सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक में 12 जुलाई को विधायक शिकोहाबाद के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही राज्यपाल के नाम एक संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा।
जिला प्रभारी राजेश प्रताप सिंह एवं जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानों के सम्मान के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। फिर चाहे अपमान करने वाला विधायक हो या अन्य कोई जनप्रतिनिधि। प्रधान रात-दिन गांव और गांववासियों के सुख, दुख में शामिल रहकर सम्मान की लड़ाई लड़ता है और सम्मान की खातिर अपना सब कुछ न्योछावर भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधान जिस विधायक को चुनने में तन, मन, धन से सहयोग करता है। वही विधायक अगर अपमान करेगा तो उसे जमीन पर लाकर सबक सिखाने का भी काम भी प्रधान करेंगे। उन्होंने कहा शिकोहाबाद विधायक के खिलाफ 12 जुलाई को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम एक ज्ञापन सपा जिलाध्यक्ष केु माध्यम से भेजा जायेगा। अगर पार्टी शिकोहाबाद विधायक के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती, तो आगामी चुनाव में पार्टी का खुलकर विरोध किया जायेगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, डॉ सर्वेश कुमार, जिला संगठन मंत्री अनिल कुमार शर्मा, ब्लॉकध्यक्ष फिरोजाबाद होशियार सिंह, टूंडला डॉ संजय यादव, नारखी अवधेश प्रताप सिंह, हाथवंत मोरध्वज राजपूत, जसराना शिवराज सिंह शाक्य, ब्रह्म प्रकाश राजपूत, सोनवीर सिंह, मोहम्मद हनीफ, भूपेंद्र यादव, डोरी लाल वर्मा, राकेश कुमार यादव, कामरान सिद्दीकी, श्याम बाबू, आशीष वर्मा, राहुल यादव, सूबेदार राठौर, मानवेंद्र सिंह, छोटेलाल, रवि कुमार, हरिओम, जितेन सिंह, उदयवीर सिंह, मनोज कुमार आदि प्रधान मौजूद रहे।