Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टैबलेट से होगी परिषदीय स्कूलों में योजनाओं की निगरानी

टैबलेट से होगी परिषदीय स्कूलों में योजनाओं की निगरानी

कानपुर देहात। प्रत्येक परिषदीय स्कूलों को दो-दो टैबलेट दिए जाएंगे। टैबलेट के माध्यम से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ-साथ संचालित सभी योजनाओं की निगरानी होगी। अब इन स्कूलों में उपस्थिति, मिड डे मील, पाठ्य- पुस्तक वितरण, पत्र व्यवहार व रखरखाव सहित 14 रजिस्टर टैबलेट में रहेगा जिससे योजनाओं का किन- किन विद्यार्थियों को लाभ मिला इसकी सही जानकारी उपलब्ध होगी। जिले में 1925 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में संचालित योजनाओं की सही जानकारी मिले जिसको लेकर शासन ने पहले चरण में हर ब्लॉक के लगभग 50 प्रतिशत स्कूलों को टेबलेट दिया जाएगा। बाकी बचे स्कूलों को टैबलेट दूसरे चरण में वितरित किए जायेंगें। स्कूलों के रजिस्टर तो डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेंगे ही बल्कि शिक्षकों को इसके माध्यम से ऑनलाइन पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। सरल एप सहित कई जरूरी एप इस पर मौजूद रहेंगे। स्कूलों में एक टैबलेट प्रधानाध्यापक और दूसरा टैबलेट वरिष्ठ शिक्षक के पास रहेगा। टैबलेट पर बायोमेट्रिक उपस्थिति की भी व्यवस्था है। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि योजना को स्वीकृत मिल गयी है। शासन स्तर से जैसे ही टैबलेट आएंगे स्कूलों को उपलब्ध कराए जाएंगे।