Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने वनाधिकारी कार्यालय में लिया प्लाण्टेशन मॉनीटरिंग सिस्टम का जायजा

जिलाधिकारी ने वनाधिकारी कार्यालय में लिया प्लाण्टेशन मॉनीटरिंग सिस्टम का जायजा

कानपुर देहात । उत्तर प्रदेश का वनाच्छादन 9.23 प्रतिशत से 15 प्रतिशत किये जाने हेतु मुख्यमंत्री जी के आवाहन पर पूरे प्रदेश में आगामी 22 जुलाई 2023 को वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया जाना है। जिसको सफल बनाने हेतु जनपद कानपुर देहात में विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जनपद कानपुर देहात में वन विभाग के साथ अन्य 22 विभाग मिलकर 46 लाख से अधिक वृक्षारोपण 22 जुलाई 2023 को एवं 8.50 से ज्यादा वृक्षारोपण 15 अगस्त 2023 को कुल 55 लाख से ज्यादा पौधों का रोपण किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों, मंत्रीगणों एवं सेवी संगठन आदि की सहभागिता भी ली जायेगी। इस कार्यक्रम में जिसकी व्यापक तैयारी की समीक्षा जिलाधिकारी, कानपुर देहात की अध्यक्षता में आयोजित जिला वृक्षारोपण समिति के माध्यम से की जा रही है। इस विशेष कार्य की रिपोर्टिंग वन विभाग के कार्यालय में स्थापित कण्ट्रोल रूम से की जायेगी। जिसकी तैयारियों को आज जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में आकर पौधरोपण के साथ ‘प्लाण्टेशन मॉनीटरिंग सिस्टम’ की बारीकियों से जाँच-परख की गयी। इस मौके पर उपस्थित ए के द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा वन विभाग के इस सिस्टम को चरणबद्ध ढंग से की गयी तैयारियों को बताया गया। वन विभाग के द्वारा की गयी तैयारियों से जिलाधिकारी द्वारा सन्तोष व्यक्त करते हुये यह निर्देश दिया गया कि उस विशेष दिन के लिये सम्पूर्ण तैयारी प्रभागीय वनाधिकारी सुनिश्चित करायें। इस अवसर वन विभाग के अधिकारीगणों के साथ मीडिया बन्धु भी उपस्थित रहे।