Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाढ से निपटने के लिये जिला प्रशासन द्वारा जल स्तर की निगरानी के लिये के टीम गठित

बाढ से निपटने के लिये जिला प्रशासन द्वारा जल स्तर की निगरानी के लिये के टीम गठित

मूसानगर, कानपुर देहात। जिला प्रशासन द्वारा नदियों के जल स्तर की निगरानी शुरू हो चुकी है। संक्रामक रोगों पर नियंत्रण के लिए पशु चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को सक्रिय करने के निर्देश किये गए है। यमुना में जल स्तर बढ़ने से पथार,मुसरिया, चपहरघटा, नगीना, क्योंटरा बागर, नया पुरवा समेत कई गांवों में बाढ़ का पानी भरने से गाँव डूब जाता है। जिसको लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा जैन ने पथार गाँव का दौरा कर बाढ़ से निपटने की तैयारियां का जायजा लिया। उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह घबराएं नहीं, जिला प्रशासन हर कदम पर उनके साथ है। अधिकारियों व कर्मचारियों को बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण व संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा नदियों के जल स्तर की निरंतर निगरानी की जा रही है। जानकारी हो रही है कि हथिनी कुंड से छोड़े गए पानी की वजह से नदी का जल स्तर बढ़ने लगा है। जिससे ग्रामीण घबराने लगे है। जल स्तर बढ़ते देख कानपुर देहात जिलाधिकारी नेहा जैन ने संक्रामक रोगों पर नियंत्रण के लिए पशु चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को सक्रिय कर दिया है। चौपाल के दौरान गाँव ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मोमबत्ती, नमक, दाल व जरुरत मंद सामान व बाढ़ के पानी से निपटने के लिए अन्य उपकरण वितरण किये। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि प्रभावित गांवों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं। एसडीएम एवं तहसीलदार को निरंतर निगरानी करते हुए सूचना प्रसारित करने के निर्देश दिए। बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।