फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्यादातार, पैमाइश, बिजली, राशन, अवैध निर्माण आदि की समस्याऐं छाई रही।
शनिवार को सदर तहसील में डीएम डॉ उज्जवल कुमार, एसएसपी आशीष तिवारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में लोगों की शिकायतों को एक-एक कर सुना। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 90 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। बाकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान परियोजना अधिकारी, प्रभागीय निदेशक वानिकी विकास नायक, उपजिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।