मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने लक्ष्मी नारायण धाम अमृत सरोवर का लोकार्पण किया। जल संरक्षण महाअभियान के अंतर्गत जनपद में आज एक ही दिन में 101 अमृत सरोवरों का हुआ लोकार्पण। ग्राम भैंसा में अमृत योजना के अंतर्गत विधि विधान से पूजा अर्चना एवं आचार्यों द्वारा बोले गये वेद मंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़कर अमृत सरोवर लक्ष्मी नारायण का अनावरण किया गया। सरोवरों को विकसित करने हेतु विगत तीन माह से हो रहा था मनरेगा से कार्य। सरोवरों का जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यीकरण किया गया है, नए सरोवर बनाए गए है। जिलाधिकारी ने गांव वालों को जल संरक्षण का महत्व समझाया। श्री खरे ने कहा कि भविष्य में आने वाली पीढ़ी जल से होने वाली किल्लत को लेकर आपस में झगड़ा न करें, इसके लिए अभी से जल को बचाना होगा। जल संचयन के लिए गांव गांव अमृत सरोवर तैयार हो रहे हैं। मथुरा जनपद की तीन ब्लॉक नौहझील, राया तथा फरह डार्क की श्रेणी में आ गए है। इस अवसर पर पीड़ी अरुण कुमार उपाध्याय, डीसी मनरेगा दुष्यंत सिंह, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान साहित्य गांववासी उपस्थित रहे।