Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सहारा इंडिया से भुगतान हेतु पोर्टल हुआ लांच

सहारा इंडिया से भुगतान हेतु पोर्टल हुआ लांच

सिकन्दरा, कानपुर देहात। सहारा इंडिया परिवार में लंबे अरसे से चल रहे सहारा सेबी विवाद को लेकर निवेशकों का भुगतान नहीं हो पा रहा था। वही सहारा इंडिया परिवार में निवेश करने वाले 10 करोड़ सम्मानित जमाकर्ताओं के लिए खुशियों का पिटारा खोल दिया गया है। जमाकर्ताओं की धन वापसी हेतु लंबे समय के बाद केंद्र सरकार के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा सहारा इंडिया से भुगतान हेतु आज पोर्टल का शुभारंभ कर दिया गया है। जिस पर सम्मानित जमाकर्ता 20 जुलाई के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। मुंगीसापुर ब्रांच में आज भुगतान हेतु पोर्टल लॉन्चिंग के दौरान उपस्थित ब्रांच मैनेजर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सहारा इंडिया से भुगतान हेतु सरकार द्वारा लांच किए गए पोर्टल पर जाकर जमाकर्ता द्वारा प्राप्त बांड या रसीद का मेंबरशिप नंबर,आधार कार्ड, बैंक खाता, आधार व बैंक खाता से जुड़ा मोबाइल नंबर आदि अपलोड करना होगा। पचास हजार से अधिक के भुगतान के लिए पैन कार्ड आवश्यक है। वहीं शाखा प्रबंधक ने बताया कि जिन जमाकर्ताओं के आधार कार्ड या बैंक खाता में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। वह तत्काल अपना आधार मोबाइल नंबर से लिंक करवा ले। जिससे आपका भुगतान आपके खाते में पहुंच सके। इस दौरान वरिष्ठ अभिकर्ता ओम नंदनी तिवारी, राधेश्याम, प्रमोद कुमार मिश्रा, मनोज कुमार गुप्ता, जगदीश कुमार कटियार, रितेश कुमार आदि उपस्थित रहे।