भोगनीपुर, कानपुर देहात। मंगलवार को एक दर्जन श्रमिकों ने पुलिस अधीक्षक को ईट भट्टा संचालक के खिलाफ मजदूरी ना देने की शिकायत की। श्रमिक चरनदास पूरनलाल, श्रीचंद, करन सिंह, मूलचंद, भूपेंद्र, विशाखा, जय, शिवानी, संध्या, श्याम आदि ने थाना जरिया हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि गिरधरपुर के पास स्टार ज्योति ईट भट्टा है। जहांगीरपुर निवासी मालिक राशिद अली उर्फ बॉबी डेढ़ लाख रुपए मजदूरी नहीं दे रहा है जब मजदूरी मांगने जाते हैं तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा देता है। 1 जून को आधा रुपया देकर भगा दिया था, जबकि सटटी थाने के दरोगा जयंत फौजदार की मौजूदगी में मजदूरों को आधा रुपया देकर टरका दिया था। वहीं जब मजदूरों ने 1 माह बाद भट्टा संचालक से बचे हुए रुपए मांगे तो भट्टा मालिक ने मजदूरों को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जबकि अपराधी के खिलाफ कानपुर देहात से लेकर जालौन के कालपी थाने में लूट रोड होल्ड 354 307 308 गैंगस्टर जान से मारने की धमकी के लगभग दो दर्जन से ज्यादा मुकदमा पंजीकृत है। अपराधी होने के बावजूद भी मजदूरों को धमका रहा है फिर भी कानपुर देहात की पुलिस कार्यवाही करने में नाकाम साबित हो रही है। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए दिन अपराधियों पर तंज कस रहे हैं, लेकिन वहीं कानपुर देहात के सटटी थाना क्षेत्र जहांगीर पुर निवासी राशिद अली उर्फ बॉबी ने बचपन से ही अपराध की दुनिया में पैर पसार कर कानपुर देहात से लेकर जालौन जिला में भी खूब नाम कमाया। मंगलवार को मजदूरों ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का भरोसा दिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस ने बताया कि हमीरपुर के मजदूरों ने लिखित शिकायत दी है, जांच करके अपराधी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।