Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोक गायक ने टमाटर बेचकर लोगों को किया जागरूक

लोक गायक ने टमाटर बेचकर लोगों को किया जागरूक

ज्ञानपुर, भदोही। टमाटर की बढ़ती कीमतों से हो रहे लोगों को परेशानी को देखते हुए एक राहत भरी खबर देखने को तब मिला जब भदोही के चर्चित लोक गायक राजेश परदेसी 60 रूपये प्रति किलो टमाटर बेचकर जनपद वासियों से अपील करते नजर आए।
गौरतलब हो कि बरसात की वजह से टमाटर की फसल को भारी नुकसान होने की वजह से टमाटर के दामों में अचानक वृद्धि हो गई हैं। ऐसे मे सभी को चाहिए टमाटर का उपयोग कुछ दिन के लिए कम मात्रा में करें जिससे टमाटर की किल्लत भी दूर हो जाएगी और टमाटर के बढ़े दाम भी कम हो जाएंगे।
बताते चले कि जनहित के मुद्दों को लेकर अक्सर अपने गीतों से लोगों को जागरूक करने वाले लोक गायक राजेश परदेसी ने कहा कि जिस प्रकार से विदेशों मे जब भी किसी सामान का भाव बढ़ता है ! उसे कुछ दिन के लिए वहा के लोग उसे खाना बंद कर देते हैं ठीक उसी प्रकार हम लोगों को भी टमाटर का त्याग कर देना चाहिए।
मजे की बात यह है कि राजेश परदेसी को फल की दुकान पर टमाटर बेचते देख भारी संख्या में ग्राहकों का आना जाना लग गया ग्राहकों के आग्रह पर परदेशी ने –
प्रेम का भूखा बंदा है नया नया अभी धंधा हैं।।
हर जगह चर्चा आजकल बा टमाटर से सस्ता फल बा
किलो देई की आधा की दे देही क्वाटर
ले लो टमाटर ले लो टमाटर
गीत भी सुनाया तो उपभोक्ता मंत्रमुग्ध हो गया।