Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रावण मास पर भव्य फूल बंगला एवं भजन संध्या का आयोजन

श्रावण मास पर भव्य फूल बंगला एवं भजन संध्या का आयोजन

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। ब्रज महोत्सव समिति द्वारा अधिक मास एवं श्रावण मास के पावन पर्व पर मलपुरा स्थित प्राचीन केशव देव मंदिर में भव्य देसी विदेशी फूलों से ठाकुर जी का बंगला एवं मंदिर प्रांगण को सजाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में ठाकुर केशव देव भगवान की आरती की गई इसके पश्चात श्री श्यामा श्याम सखा मंडल द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर कृष्ण गोपाल शर्मा द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई इसके पश्चात मनमोहन जी द्वारा गाया सावन का गीत राजे झूलन पधारो घिर आए बदरा। इसके पश्चात उमेश अग्रवाल द्वारा गाया गीत परसों की कह कर बरसो बिताए, आया है बहन सावन घर श्याम ना आए है। भजनों पर रसिक भक्त लोक नृत्य कर रहे थे। मंडल के सभी रसिक भक्तों द्वारा बारी बारी से भजन एवं लोक गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन पर भगवान केशव देव की महा आरती की गई, प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर विशेष रुप से चौधरी रासबिहारी, अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, मंत्री कन्हैयालाल, अनिल अग्रवाल, मुरारी लाल मित्तल, राधा सरन, रमनलाल गुप्ता, श्रीमती रश्मि अग्रवाल, अंजना गर्ग, नीति बंसल, रजनी अग्रवाल आदि मौजूद थे।