सन्दलपुर, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत पूरे सूबे मे 35 करोड वृक्षों का वृक्षारोपण होना है जिसकी शुरुआत 22 जुलाई से होकर 15 अगस्त तक अभियान चलना है जिसके चलते आज माँडल ग्राम पंचायत जलालपुर डेरापुर की ग्रामप्रधान निधि कटियार ने ग्राम विकास अधिकारी मनोज कनौजिया के साथ साथ सम्मानित सक्रिय ग्रामवासियों के साथ वृहद वृक्षारोपण कर उनकी रख रखाव की शपथ दिलाई। हमारे संवाददाता से बातचीत में श्रीमती कटियार ने बताया कि हम सभी यदि आगे आने वाली पीढी को सवसे उत्तम उपहार दे सकते हैं तो वो है वृक्ष। तभी हम अपने पूर्वजों से प्राप्त वृक्ष के रुप मे अमूल निधि का ऋण चुका सकते हैं। उन्होने ये भी बताया कि हम सभी ने मिलकर पिछले दो साल में एक सैकडा से ऊपर सुरक्षित वृक्ष तैयार कर लिये हैं और इस वर्ष पाँच सौ वृक्ष तैयार करने का संकल्प लेकर वृक्षारोपण किया जा रहा है।