Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में ढोल-नंगाड़े के साथ प्रारम्भ हुआ “वृहद वृक्षारोपण अभियान-2023”

जनपद में ढोल-नंगाड़े के साथ प्रारम्भ हुआ “वृहद वृक्षारोपण अभियान-2023”

कानपुर देहात । ”प्रकृति रक्षित रक्षतः” अर्थात प्रकृति की रक्षा हम करेंगे तो प्रकृति हमारी रक्षा करेंगी। इसी सिद्धान्त पर जनपद कानपुर देहात ‘‘वृहद वृक्षारोपण अभियान-2023‘‘ का सशक्त भागीदार बना। बच्चें, युवा, वृद्ध, नेता, सम्भ्रान्त नागरिक, उद्यमी, पत्रकार सभी ने इसमें अपनी भागीदारी निभायी, सभी का उद्देश्य था कि इस धरा को प्रकृति के सुरम्य वातावरण से पुनः सृजित किया जाये।
इसी क्रम में शासन द्वारा नामित मिशन निदेशक, एन0एच0एम0/नोडल अधिकारी कानपुर देहात, डा0 पिंकी जोवेल के साथ जिलाधिकारी नेहा जैन एवं जनपद के प्रमुख अधिकारी, प्राथमिक विद्यालय नबीपुर नागिन जसी परिसर में छोटे बच्चों के साथ इस वृहद अभियान का हिस्सा बनें, जहां पर नोडल अधिकारी पिंकी जोवेल ने गुड़हल का पौधा लगाया। वहीं जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 ने इस अभियान में अपनी सहभागिता निभायी। इसके साथ ही नोडल अधिकारी ने छोटे बच्चों को पर्यावरण के महत्व को बताने के लिए उपहार स्वरूप फलदार पौधें भेट किये। इसके पश्चात नोडल अधिकारी पिंकी जोवेल बनस अमूल डेयरी गयी, जहां पर उन्होंने पौध रोपण किया, साथ ही मियॉ-वाकी पद्धति से लगाये गये पौधों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि उद्योगों से निकलने वाले विषाक्त धुऐं से ये पौधे हमें सुरक्षित करेंगे, इसलिए इनको लगाना अतिआवश्यक है। तत्पश्चात नोडल अधिकारी ने डीएफओ कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि प्रातः 11 बजे तक जनपद में कुल 17.5 लाख पौधे लगाये जा चुके थे, इस पर उन्होंने अत्यन्त हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को नियमित फीडिंग करने के निर्देश दिये। उसके बाद नोडल अधिकारी कोतवाली अकबरपुर गयीं, जहां उन्होंने जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी के साथ कोतवाली परिसर में आम के पौधे का रोपण किया। इस अभियान में मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग, नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी‘ ने भी अपनी सहभागिता निभायी, सरवनखेड़ा विकास खण्ड के ग्रामसभा दुबारी के अमृत सरोवर में भूमि पूजन कर वृक्षारोपण किया।उन्होंने इस मौके पर कहा कि जो भी अमृत सरोवर के आस पास वृक्ष लगाये गये हैं, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान साबित होंगे, इसलिए जरूरी है कि हम सभी ऐसे अभियानों में पूरी निष्ठा और ईमान दारी के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होनें कहा कि अपने जीवन में आने वाली हर खुशी के मौके पर हम पौधे लगायें, जिससे वातावरण को पुनः हरा-भरा बनाया जा सके। मा0 मंत्री जी द्वारा युवा कल्याण विभाग द्वारा युवक मंगल दलों को खेल किट भी वितरित की।
इस दौरान एमएलसी /भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, विधायक किदवई नगर महेश त्रिवेदी, सरवनखेड़ा ब्लाक प्रमुख अन्य जन प्रतिनिधि सहित जिलाधिकारी नेहा जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता, डीएफओ एके द्विवेदी व अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।
इस मौके पर जनपद के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने पौध रोपण कर अपने को इस अभियान का हिस्सा बनाया, बेसिक शिक्षा, ग्राम्य विकास, राजस्व, युवा कल्याण सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पौध रोपण कर इस अभियान को सफल बनाने का कार्य किया। आज जनपद की समस्त तहसीलों व विकास खण्ड स्तर पर वृहदरूप से समस्त 23 विभागों द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया।