Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाकिम परगना एव प्रधान ने संयुक्त रूप से किया वृक्षारोपण

हाकिम परगना एव प्रधान ने संयुक्त रूप से किया वृक्षारोपण

पुखरायां; कानपुर देहात । उच्च प्राथमिक विद्यालय चौकी क्षेत्र मलासा में हाकिम परगना भोगनीपुर एवं प्रधान पुत्र ने स्कूल परिसर में पौधा रोपण कर समाज की महिलाओं और बच्चों को ये सन्देश दिया कि सभी को एक पौधा जरूर लगाना है, और साथ ही उसकी एक बच्चे की तरह देख भाल करनी है। जिससे एक स्वस्थ पौधा तैयार हो सके। क्योंकि ये पौधे ही है जो हमें प्राण वायू देते हैं जिस वजह से हम जीवित हैं। वातावरण प्रदूषण दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। अगर हम पौधे नहीं लगाएंगे तो हमें आकसीजन कहाँ से मिलेगी ? ये बहुत ही चिंता का विषय है। हर किसी को लकड़ी का फर्नीचर चाहिए। हर किसी को फल भी चाहिए तो ये सब तो तभी संभव हो सकता है। जब हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए और अपने आस पास के लोगे को भी जागरूक करें और गाँव गाँव में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा कर उनका लालन पालन करके उन्हें सुरछित रखे। पर्यावरण को बचाना है। जीवन सफल बनाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम गाँव की महिलाओं और बच्चों ने भी प्रण किया कि वो सब एक एक पौधा जरूर लगाएंगे और उनका ध्यान भी रखेंगे जिससे वो सुरछित रह कर बड़े हो सके.। वृछ धरा के भूषण है करते दूर प्रदूषण हैं। इस कार्यक्रम से गाँव मे बहुत अच्छा सन्देश गया। गॉव से काफ़ी लोग उपस्थित रहे जिसमें पुरुष महिलाये बच्चे व बुजुर्ग शामिल थे। इसके साथ प्रधानाध्यपका कुशमा सचान, सहायक अध्यापक प्रदीप कटीयार, धर्मेद्र सिंह, श्रीराम, राजेन्द्र बाबू, बच्चों मे दीपांशी, अनुज कुमार, ज्योति यादव, आदित्य, प्रशान्त बाबू, रत्नेश यादव, दीपाली, रागिनी आदि कई बच्चों ने वृक्षारोपण किया।