Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

बृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

मथुरा। माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार आज जनपद न्यायाधीश श्री आशीष गर्ग की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय परिसर, जिला कारागार तथा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, मथुरा में फल, फूल एवं छाया देने वाले वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री आशीष जैन, अपर जिला जज श्री शैलेन्द्र पाण्डेय श्री हरेन्द्र प्रसाद, श्री अभिषेक पाण्डेय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीरू शर्मा सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, जिला कारागार के अधिकारीगण राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर के अधीक्षक व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम प्रातरू 08: 30 बजे से जनपद न्यायालय, मथुरा में जनपद न्यायाधीश श्री आशीष गर्ग द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को पौधा प्रदान किया गया तथा सभी से अपेक्षा की गई कि यह आवश्यकतानुसार उचित स्थान पर जहाँ उस पौधे की देखरेख कर सके, इस पौधे को लगाये व इसकी सुरक्षा करें।
प्रातरू 09 बजे से जनपद न्यायाधीश श्री आशीष गर्ग द्वारा जिला कारागार, मथुरा में अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक श्री बृजेश कुमार, जेलर श्री एम.पी. सिंह आदि उपस्थित रहे। जिला कारागार में भिन्न-भिन्न बैरको / स्थानों पर फल, फूल व छायादार वृक्षों को लगाया गया तथा जेल प्रशासन व बंदियों से अपेक्षा की गई कि इन वृक्षों की सुरक्षा करें। प्रात: राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, मथुरा में न्यायिक अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज मनोज मिश्रा, सन्तोष कुमार, संजय चौधरी, अरविन्द कुमार शुक्ला सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण द्वारा फल, फूल, छायादार वृक्ष लगाये गये। मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण, मथुरा के पीठासीन अधिकारी श्री राकेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण मथुरा में कर्मचारियों व अधिवक्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीरू शर्मा द्वारा कहा गया कि पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है कि हम सब अधिक से अधिक संख्या में वृक्षों का रोपण करें। श्री नितिन पाण्डेय, अपर जिला जज मथुरा द्वारा वृक्षों की उपयोगिता के सम्बंध में प्रकाश डालते हुए कहा गया कि पर्यावरण को संरक्षित रखने हेतु अधिक से अधिक वृक्ष लगाए और उनका संरक्षण करे जिससे हम व हमारी आने वाली पीढ़ियां स्वच्छ वातावरण में स्वास्थ्यवर्धक साँस ले सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद न्यायाधीश श्री आशीष गर्ग द्वारा कहा गया कि माननीय उच्च न्यायालय की मंशा के अनुरूप इस प्रकार के वृक्षारोपण के कार्यक्रम होने अत्यन्त आवश्यक है। उनके द्वारा न्यायालय परिसर को एक हरे भरे ऐसे क्षेत्र के रूप में विकसित करने की संकल्पना की गयी जहाँ वातावरण पूर्णतः सुरम्य तथा आमजनमानस के लिये वृक्षों के नीचे बैठने की व्यवस्था बने।