Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क सुरक्षा पखवाड़ा विषय पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा विषय पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

फिरोजाबाद। सुदिति ग्लोबल अकादमी में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजन किया। छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही नाटक के माध्यक्ष से सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराया।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा विषय के अंतर्गत कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी। कक्षा 11 एवं 12 वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा लेखन के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। वही शनिवार को गतिविधि के रूप में विद्यालय में कक्षा प्ले ग्रुप से लेकर द्वितीय कक्षा तक क्ले मेकिंग कंपटीशन कराया गया। कक्षा तृतीय से लेकर आठवीं तक पेपर बैग मेकिंग कंपटीशन कराया गया। संस्थापक किताब सिंह ने सभी छात्रों को सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारणों से अवगत कराया। प्रबंधक कुसुमवीर सिंह ने हेलमेट, सीट बेल्ट इत्यादि की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रधानाचार्य कमल कौशिक ने छात्रों को सड़क सुरक्षा नियम की जानकारी दी।