Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छोटे भाई को बचाने में बड़े भाई की गई जान

छोटे भाई को बचाने में बड़े भाई की गई जान

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के बागपुर पेट्रोल पंप के पास खोदे गये पानी भरे गड्ढे में गिरकर एक मासूम जीवन मौत के बीच संघर्ष करने लगा। वहीं पास में खेल रहे बड़े भाई ने पानी में कूद कर उसे तो बचा लिया परन्तु पैर फिसलने से वह गहराई में चला गया और उसकी इह लीला समाप्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घर में चीत्कार मच गया, स्थानीय पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गाँव ककरदही निवासी राजेश कुमार अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने खेत पर गया था जहाँ धान की रोपाई चल रही थी, दिव्यांग माता पिता के साथ उनके दोनों मासूम 11 वर्षीय योगेन्द्र तथा 6 वर्षीय अभी भी खेत पर आए हुए थे और वह दोनों पास ही स्थित पानी भरे गड्ढे के निकट खेल रहे थे कि अचानक छोटा भाई फिसल कर गड्ढे में चला गया और डूबने लगा। तभी योगेन्द्र ने किसी तरह से उसे बचाने में सफल हुआ किंतु पैर फिसलने से खुद गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, जिसे देखकर अभी भागकर खेत में काम कर रहे माता-पिता को बताया, वहाँ काम कर रहे अन्य लोग जब तक घटना स्थल पर पहुँच पाते तब तक उसकी इह लीला समाप्त हो गई थी। वहाँ पहुंचे लोगों द्वारा योगेन्द्र के शव को बाहर निकल कर पुलिस को सूचना दी गई। चौकी प्रभारी विकल्प चतुर्वेदी घटना स्थल पर पहुँच कर छानबीन करते हुए आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।