Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पवन कटियार को सरदार पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष पद पर किया गया आसीन

पवन कटियार को सरदार पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष पद पर किया गया आसीन

सिकन्दरा, कानपुर देहात। कस्वा सिकन्दरा मे कई वर्षाे से संचालित सरदार पटेल सेवा संस्थान की बैठक हुई। जिसमे पदाधिकारियों का चुनाव सहित कई मुद्दो पर चर्चा की गई। इसके बाद पदाधिकारियों का चुनाव हुआ जिसमे अध्यक्ष पद के लिये मनोज कटियार ने पवन कटियार का नाम प्रस्तावित किया। जिसे सर्व सम्मति से स्वीकार कर लिया गया। वही पर संरक्षक के पद के लिये हाकिम सिंह यादव ने विश्राम स्वारूप कटियार के नाम का प्रस्ताव रखा। जिनके नाम को सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया तथा उपाध्यक्ष पद के लिये रामाआसरे वर्मा ने डा0 शिवनाथ कटियार के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसे सभी लोगों ने स्वीकार किया। महामंत्री के लिये संजय पाल ने रामाआसरे वर्मा के नाम का प्रस्ताव किया जो सर्व सम्मति स्वीकार कर लिया गया। वही पर मंत्री पद के लिये डा0 विजय पाल ने रवीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे स्वीकार किया गया। अंत मे कोषाध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव बृजेश पटेल ने मनोज कटियार के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे स्वीकार कर लिया गया। संगठन मंत्री के पद के लिये जयनारायण कटियार ने प्रेमनारायण के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे स्वीकार कर लिया गया। आडीटर पद के लिये संजय पाल के नाम पर मोहर लगी। अंत मे प्रवक्ता पद के लिये रत्नेश दीक्षित के नाम सहमति हुई। इस मौके पर जयनारायण कटियार, असलम राइन, प्रेमनारायण कटियार, रामप्रताप कटियार, रामाआसरे वर्मा, राजेश वर्मा, रत्नेश दीक्षित, सुधीर बाबू कटियार, डा0शिवनाथ कटियार, पवन कटियार, विश्रामस्वारूप कटियार, अभिषेक कटियार, स्वादेश कुमार, संजय पाल, मनोज कटियार, हाकिम सिंह यादव, रवीश कुमार, यतेन्द्र कटियार, सुनील पटेल, राजेश कटियार, बृजेश पटेल आदि समस्त कार्यकारणी लोग मैजूद थे।