Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौर में पहुंचकर बालिकाओं का मनाया जन्मदिवस

जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौर में पहुंचकर बालिकाओं का मनाया जन्मदिवस

कानपुर देहात। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौर का जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा पहुंचकर बालिकाओं के जन्म दिवस पर केक काटकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने विद्यालय में स्पीकवेल की फाउंडर डॉक्टर शेफाली राज जोकि इंग्लिश स्पीकिंग पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं कैरियर काउंसलर है के साथ मिलकर जिला बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वय से विद्यालय की बालिकाओं के लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का भी शुभारंभ किया तथा विद्यालय के उच्चीकरण हेतु नव निर्मित भवन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने इंग्लिश स्पीकिंग के संबंध में छात्राओं से वार्ता की जिसमें सभी छात्राएं इंग्लिश सीखने हेतु उत्साहित दिखे तथा इस दौरान कक्षा सात की छात्रा दिशा द्वारा बताया गया कि वह इंग्लिश से पृथक भी अन्य भाषाएं सीखने हेतु इच्छुक है जिसमें से सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ शब्द उसको कोरियन भाषा के भी आते हैं जिसको सुनने के उपरांत जिलाधिकारी ने उसको प्रोत्साहित किया तथा नियमित सीखने पर जोर दिया। उन्होंने छात्राओं को मनोबल बढ़ाने हेतु कहा कि छात्राओं को लड़कों की बराबरी नहीं अभी तो उनसे आगे जाना है । उन्होंने कहा कि शासन की भी यही मंशा है कि देश की छात्रा समाज में नया कीर्तिमान स्थापित करें इस हेतु कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का उच्चीकरण कर नियमित शिक्षा हेतु कक्षा आठ के बाद वह उसी विद्यालय में ही कक्षा 9 से 12 तक की भी पढ़ाई करेंगी। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऑन लाइन माध्यम से संचालित इस 3 माह के इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स से आप सभी का मनोबल बढ़ेगा बल्कि आपके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी। तदुपरांत जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 9 से 12 तक उच्चीकृत भवन का निरीक्षण किया जिसके दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन भवन से मुख्य परिसर को जोड़ने हेतु लिंक रोड निर्मित ना होने पर आपत्ति जताई तथा उसे शीघ्र बनाए जाने के साथ ही कंपाउंड में नक्शे पर प्रदर्शित वृक्षारोपण भी कराए जाने के निर्देश दिए उन्होंने प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण किया जिसमें कार्य की गुणवत्ता सही पाई गई किंतु साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के उपरांत हस्तांतरित किए जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में ही निर्मित बैडमिंटन कोर्ट की नेट को खराब दे तत्काल बदले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बालिकाओं के कपड़े सुखाने हेतु प्लास्टिक स्टैंड तथा चिमटी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि अभी तक निर्मित भवन में विद्युत संयोजन का प्रबंध नहीं किया गया है जिस के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाने हेतु रुपया 2.80 लाख का प्रस्ताव विभाग को गया हुआ है धनराशि मिलने पर तत्काल विद्युत विभाग के माध्यम से संयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। इससे पृथक निर्माण में कुछ छोटी मोटी कमियों को दूर किए जाने हेतु उपस्थित कार्यवाई संस्था आवास विकास के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के पठन-पाठन में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें वहीं जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को दिए जा रहे हैं कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं विज्ञान प्रशिक्षण का भी अवलोकन किया तथा संबंधित शिक्षिकाओं को निर्देशित किया कि बच्चों को पूर्ण मनोबल के साथ शिक्षा ग्रहण कराएं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। वहीं विद्यालय में बालिकाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसका जिलाधिकारी सहित अन्य लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।