फिरोजाबाद। विकास भवन के प्रागंण में कर्मचारी महासंघ द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मे अमर शहीदों को याद किया गया। वही वक्ताओं ने उनके द्वारा दिए गए बलिदान व अदम्य साहस पर प्रकाश डाला। साथ ही वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कारगिल विजय दिवस न केवल कारगिल युद्ध के विजयी परिणाम को याद करने का दिन है, बल्कि हर उस सैनिक की वीरता और समर्पण पहचानने का भी दिन है। जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करता है और उसकी संप्रभुता की रक्षा करता है। वहीं कर्मचारियों ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से बलिदानियों की याद में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अंत में आयोजनकर्ता महासंघ के जिलाध्यक्ष ने प्रेमप्रकाश कुशवाह ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कारगिल शहीदों की याद मे आज वृक्षारोपण का जो पुनीत कार्य किया है, वह सराहनीय है। हम प्रण ले की जिस भांति शौर्य योद्धाओं की वीर गाथा को याद कर संरक्षित करते है। उसी भांति वृक्ष व पर्यावरण का भी संरक्षण करेंगे। इस दौरान प्रदीप कुमार पांडे, जगवीर सिंह, जितेंद्र कुमार, दलवीर सिंह, दिलीप पाण्डे, मुशद्दिक हुसैन, अनिल कुमार, मुलायम सिंह, रमेश चंद्र शाक्य, संजय कुमार, योगेश चंद्र, नरेन्द्र कुमार, सीपी सिंह, प्रीती, राजू, संतोषी लाल, विमल कुमार, नीरज कुमार, राजीव यादव आदि मौजूद रहे।