Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनता को लूट रही र.क.ब. की तिकड़ी

जनता को लूट रही र.क.ब. की तिकड़ी

⇒सट्टा संचालक बाइक का रंग बदल पुलिस को दे रहा चकमा
फतेहपुर। शहर क्षेत्र में अवैध सट्टाबाजार जोर-शोर से चल रहा है और इस गोरखधंधे में र.क.ब की तिकड़ी जनता को लूटने का काम कर रही है। इतना ही नहीं नीली पल्सर वाले सट्टा संचालक ने अब पुलिस को चकमा देने के लिए बाइक का रंग भी बदल दिया है। उधर जांच-पड़ताल शुरू होने पर सट्टा पर्ची बनाने वाले युवा भी अब संचालक का साथ छोड़ने की बात कह रहे हैं, इसके बावजूद पीरनपुर, लाला बाजार व उत्तरी मुराइनटोला मुहल्ला अभी भी इस गोरखधंधे का हब बना हुआ है। पर्वों के दौर में पुलिस की व्यस्तता अधिक है। जिसके चलते जांच धीमी गति से चल रही है। पर्व निपटने के बाद जांच-पड़ताल में तेजी आयेगी और इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को जेल की सलाखों के पीछेजाना ही पड़ेगा। बताते चलें कि शहर क्षेत्र के कई इलाके ऐसे हैं जहां गरीब से मध्यम वर्ग के लोगों की भरमार है। महंगाई के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति अधिक धन कमाने की लालसा संजोये हुए है। इसी लालसा का फायदा सट्टा कारोबार से जुड़ी र.क.ब. की तिकड़ी उठा रही है। र.क.ब. की तिकड़ी ऐसी है कि शहर क्षेत्र के कई मुहल्लों में इन्होने सट्टा पर्ची का मायाजाल फैला रखा है। सौ लगाओ आठ हजार पाओ का लालच देकर गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को झांसे में लेकर उनसे नंबरों पर रूपया लगवाया जा रहा है। लेकिन यह रूपया किसी की जेब में न जाकर इस र.क.ब. की तिकड़ी की जेब में ही जा रहा है। जिससे यह तिकड़ी माला-माल हो रही है और शहर की भोली भाली जनता कंगाल होती जा रही है। इस अवैध धंधे के मास्टर माइंड आवास-विकास कालोनी में किराये का कमरा लेकर रहने वाला ठाकुर साहब का दाहिना हाथ माने जाने वाला पीरनपुर का ब. नाम के व्यक्ति ने पिछले काफी समय से सट्टा का जाल बिछा रखा है। इस इलाके की अगर की बात की जाये तो यहां रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों के साथ-साथ बड़ी तादाद में रिक्शा चालक व कार चालक रहते हैं। जिनका गुजारा इस महंगाई के दौर में आसानी से नहीं हो रहा है और वह इस सट्टेबाज ब. नाम के व्यक्ति के झांसे में आकर अपनीमेहनत की कमाई सट्टे में गवां रहे हैं। इसके अलावा शहर क्षेत्र के लाला बाजार व उत्तरी मुराइनटोला मुहल्ले में भी यह धंधा चरम पर है। हालांकि इस काले कारनामेके उजागर होने के बाद पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी समेत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को सख्त निर्देश दिये हैं कि इस धंधे में शामिल लोगों की तलाश गुप्त तरीके से की जाये और इनका पर्दाफाश करके जेलकी सलाखों के पीछे भेजा जाये। एसपी के निर्देशों पर अमल करते हुए कोतवाली पुलिस ने गुप्त जांच भी शुरू कर दी है, लेकिन मोहर्रम व सावन माह होने के चलतेअधिकतर पुलिस कर्मी दिन-रात बंदोबस्त में ड्यूटी निभा रहे हैं। जिसके चलते जांच कुछ धीमी गति से चल रही है। जिसका पूरा फायदा सट्टा संचालक उठाने की फिराक में है। सूत्रों की माने तो सट्टा संचालक ठाकुर साहब पुलिस अधीक्षक आवास के इर्द-गिर्द भी मंडराता रहता है। जिससे वह अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है।