Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्य मंत्री ने युवक एवं महिला मंगल दलों को खेलकूद किट की वितरित

राज्य मंत्री ने युवक एवं महिला मंगल दलों को खेलकूद किट की वितरित

मैथा, कानपुर देहात। महिला कल्याण बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने गुरुवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के चयनित 9 ग्राम पंचायतों मारग, हथिका, छतेनी, बलुआपुर, अलियापुर, सुनवर्षा, पिटरापुर, भुजपुरा, परसौली के नौ युवक मंगल दल एवं नौ महिला मंगल दल को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री किट वितरित की।
उन्होंने मंगलदल के कार्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि प्राप्त खेल सामग्रियों का उपयोग पंचायतो में निर्मित खेल मैदान में खिलाड़ियों की तैयारी के लिए किया जाएगा। जिन पंचायतों में खेल का मैदान नहीं है वहां प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय या गांवों में पड़ी खाली जगहों में किया जाए। इसके साथ गांव को आदर्श गांव बनाने में मंगल दल अहम भूमिका निभा सकते हैं। वह नशा मुक्त अभियान चलाकर गांवों के युवाओं को इसके दुष्परिणाम के बारे में जागरूक करें। वह केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करें। क्षेत्रीय युवा खेल अधिकारी नैंसी कौशल ने बताया चयनित मंगल दल को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री किट में युवक मंगल दल को 5 वॉलीबॉल, एक वॉलीबॉल नेट, 1 एयर पंप, 5 फुटबॉल, एक फिटनेस ट्यूब तथा प्रत्येक महिला मंगल दल को पांच वॉलीबॉल, एक वॉलीबॉल नेट, एक एयर पंप, 5 फुटबॉल तथा तीन स्किपिंग रोप का वितरण किया गया है।
बीडीओ कमलेश कुमार ने कहा कि युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए खेल सबसे अच्छा माध्यम है।
इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष संजय सिंह चंदेल, अखिलेश राठौर, आशीष अग्निहोत्री, मुकेश राठौर, योगेंद्र सिंह उर्फ रिंकल सिंह शशिकांत अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में मंगल दल के सदस्य मौजूद रहे।