Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाकिम परगना के औचक निरीक्षण के दौरान नदारद मिली प्रधानाध्यापक

हाकिम परगना के औचक निरीक्षण के दौरान नदारद मिली प्रधानाध्यापक

सन्दलपुर, कानपुर देहात । सिकन्दरा तहसील के ब्लाक सन्दलपुर के मॉडल ग्राम पंचायत जलालपुर डेरापुर प्राथमिक स्कूल एवं प्राथमिक स्कूल फरहदपुर में हाकिम परगना सुरभि शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हाकिम परगना ने बच्चों के साथ रहकर कुछ सबाल पूछे जिससे बच्चों ने उन सवालों के जवाब दिये। इसके बाद एमडीएम कक्ष में जाकर देखा। स्कूल की साफ- सफाई देखने के बाद मॉडल ग्राम पंचायत जलालपुर डेरापुर के प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक से लेकर सहायक शिक्षक तक मौजूद मिले। वही पर जलालपुर डेरापुर के मजरा फरहदपुर के स्कूल में बनाये गये एमडीएम प्रभारी शिक्षक मुकेश कुमार से लेकर सहायक शिक्षक व शिक्षामित्र, रसोइया आदि मौके पर मौजूद थे। वही पर प्रभारी प्रधानाध्यापक संगीता सिंह नदारत थी। बाद में हाकिम परगना सुरभि शर्मा ने इंचार्ज संगीता सिंह के बारे में बच्चों से पूछा तो जबाब मिला कि टीचर मैडम कभी कभार ही स्कूल आती हैं। इस बारे में हाकिम परगना सुरभि शर्मा ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बात की।बताते चले इसके पहले उप जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में भी नदारत थी। अब देखने वाली यह होगी कि संगीता सिंह पर क्या कार्यवाही होगी या फिर पहले की तरह निपटा लिया जायेगा ?