Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 18 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ बैठक संपन्न

18 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ बैठक संपन्न

अकबरपुर, कानपुर देहात । प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर 18 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर सदर कस्बा अकबरपुर के ब्लाक संसाधन केन्द्र (बीआरसी) अकबरपुर के सभागार कक्ष में ब्लाक इकाई अकबरपुर द्वारा बैठक का आयोजित हुई। जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों एंव सदस्यों को 18 सूत्रीय मांग पत्र पढ़कर सुनाया एवं साथ ही विस्तार से चर्चा के उपरान्त प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देशों का पालन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। कि प्रत्येक शिक्षक को मांग पत्र से अवगत कराते हुये चरणवद्ध तरीके से आनदोलन को मजबूती प्रदान की जाये। वही पर मंत्री अरूण कटियार ने आये हुये सदस्यों एवं पदाधिकारियों को बताया कि 1 अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना की बहाली व्यवस्था की जाये। कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को कैशलैश इलाज अवकाश द्वितीय शनिवार को अनुउपस्थित न किया जाये। साथ ही जिनकी नियुक्ति 1/4 /2005 के उपरान्त हुई हो परंन्तु विज्ञापन पहले का है उनको केन्द्र सरकार के अनुसार पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाना चाहिये। इस मौके पर अध्यक्ष हिमाशु त्रिपाठी, मंत्री अरूण कटियार, संजीव मिश्रा, अनूप सचान, माखन सिंह पाल, शकुन्तला देवी, शरद यादव, आदेश अवस्थी, हितेन्द्र यादव, सतेन्द्र सिंह, सत्यपाल चंदेल, सुरेन्द्र कटियार, सतीश यादव, पीएस जरैलापुरवा, अनिल प्रजापति, मनोज तीवारी, ज्योति आदि लोग मौजूद थे।