Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षा का गुणवत्ता व रोजगारपरक होना जरूरीः किशन चौधरी

शिक्षा का गुणवत्ता व रोजगारपरक होना जरूरीः किशन चौधरी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। वर्तमान समय में शिक्षा की गुणवत्ता व रोजगारपरक होने की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं का अनुपात काफी कम है, जिसे देखते हुए के एम विश्वविद्यालय में लड़कियों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गई है ताकि हमारी कोई बहन बेटी अशिक्षित न रहे तथा अपने पैरों पर खड़े हो अपने भविष्य का निर्माण स्वयं कर सकें। ये बातें केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों की बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। कुलाधिपति श्री चौधरी ने विश्वविद्यालय में संचालित कोर्स के बारे में बताते हुए कहा कि ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी, बीएससी एग्रीकल्चर, बायोटेक, माइक्रोबायोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट, बी लिब, एमएसडब्ल्यू, एमएससी एग्रीकल्चर, पैरामेडिकल, मेडिकल के अनेक कोर्सेज प्रारम्भ किए गए हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती रामदुलारी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक निरंजन सिंह सोलंकी, चौ चरनसिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पुष्पेन्द्र सिंह, हरिश्चंद्र चतुर्वेदी, निरंजन सिंह, दिनेश कुमार, सुशील तरकर, रूपेंद्र सिंह, प्रेमवीर सिंह, डॉ अतर सिंह, शेर सिंह, राजवीर सिंह, नानक चंद, गोकुल सिंह, दयाकांत, दिनेश चंद यादव, चंद्रप्रकाश पाल, शिव कुमार, डोरीलाल सैनी, विनोद कुमार शर्मा, के एल कौशिक, रमेश पांडव, रामवीर सिंह, दीपक कुमार, डॉ सीताराम शर्मा, रूपसिंह आदि उपस्थित रहे।