Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रेम मंदिर के सामने रेस्टोरेंट में लगी आग, क्षेत्र में मची अफरातफरी

प्रेम मंदिर के सामने रेस्टोरेंट में लगी आग, क्षेत्र में मची अफरातफरी

मथुरा। वृंदावन के छटीकरा मार्ग स्थित प्रेम मंदिर के सामने बने रेस्टोरेंट में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रेस्टोरेंट में आग लगने की कारण की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। दहशत उस समय बढ़ गई जब रेस्टोरेंट में रखा गैस सिलेंडर तेज आवाज के साथ फटा। वृंदावन में प्रेम मंदिर के सामने दरबार नाम का रेस्टोरेंट है। रेस्टोरेंट के मालिक यदुराज सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि उनके रेस्टोरेंट में आग लग गई है। वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेस्टोरेंट् में रखे सभी सिलेंडरों को बाहर निकाला और इस घटना से दमकल विभाग को सूचित किया। वहीं उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण उनके रेस्टोरेंट में लगभग 50 लाख का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग के एफएचओ नरेश कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली कि प्रेम मंदिर के समीप एक रेस्टोरेंट में आग लग गई है। उन्होंने तत्परता दिखाई और वह दमकल विभाग के अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। वहीं उन्होंने बताया कि जांच करने के बाद ही मालूम पड़ सकेगा कि रेस्टोरेंट में किस कारण से आग लगी है। आग इतनी भीषण थी कि कोई भी रेस्टोरेंट के पास तक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। इस दौरान जैसे ही धमाके के साथ गैस सिलेंडर फटे तो दहशत फैल गई। दमकल विभाग को करीब 50 मिनट आग पर काबू पाने में लग गए। इस दौरान पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल रहा।