Saturday, July 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कड़ी सुरक्षा के बीच निकला ताजिया का जुलूस

कड़ी सुरक्षा के बीच निकला ताजिया का जुलूस

सिकंदराराऊ। शनिवार को भारी सुरक्षा के बीच ताजिया जुलूस निकाला गया। मुस्लिम समाज के लोग मातम करते हुए ताजिए को कर्बला तक ले गए। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली। सुरक्षा को लेकर पुलिस ने खास बंदोबस्त किये। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहा। यह त्योहार हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है। मुहर्रम को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस दौरान किसी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं हो, इसे लेकर प्रशासन चौकन्ना रहा। मोहर्रम के अवसर पर शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ताजिया निकाल कर मातम मनाया गया। ताजियों के जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में मेले लगे। मोहर्रम परंपरागत ढंग से मनाया गया। विभिन्न नारों और नात के बीच निकले ताजिए के जुलूस में लोग मातम मना रहे थे। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल एवं पीएसी तैनात रही।