Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाकियू ने डीएम को सौंपा आधा दर्जन मंत्रियों के नाम ज्ञापन

भाकियू ने डीएम को सौंपा आधा दर्जन मंत्रियों के नाम ज्ञापन

सासनी। जिला संगठन मंत्री संजीव कुमार भोला सूर्यवंशी की अध्यक्षता में किसानों की समस्या को लेकर एक ज्ञापन डीएम अर्चना वर्मा को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, विद्युत मंत्री, कृषि मंत्री तथा मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी के नाम अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा।
शनिवार को सौंपे ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि खराब सड़कों की मरम्मत के लिए विगत कई माह से जिला प्रशासन को बार-बार अवगत कराया गया है, परंतु आज तक सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिससे सड़कों की हालत दिन प्रतिदिन और खराब हो रही है। सासनी नानऊ मार्ग सासनी विजयगढ़ मार्ग बहुत ही दयनीय स्थिति में है, जिस पर आए दिन दुर्घटनाएं होती है। जिस पर किसानों के वाहन फंस जाते हैं तथा किसानों का काफी नुकसान होता है। ज्ञापन में कहा है कि किसानों के निजी नलकूपों पर विद्युत मीटर तब तक न लगाए जाएं। जब तक की अनुबंध के अनुसार प्रत्येक नलकूप पर 440 बोल्ट विद्युत सप्लाई सुनिश्चित ना हो तथा घरेलू कनेक्शनों पर अवैध रूप से आरसी डीसी चार्ज लगाने बंद करें तथा आवारा पशुओं के कारण किसानों की फसलों का नुकसान होता रहता है तथा आए दिन पशुओं के द्वारा दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इन आवारा पशुओं को पकड़वा कर गौशालाओं में भिजवाना सुनिश्चित करें। ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि लव-कुश इंटर कॉलेज ततारपुर रेलवे के अंडर पास पुल जिसमें बरसात का पानी भर जाता है जिससे छात्र छात्राओं को मजबूरी में रेलवे ट्रैक पर होकर निकलना पड़ता है। जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है अतः जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती है तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में संजीव कुमार सूर्यवंशी जिला संगठन मंत्री हाथरस भारतीय किसान यूनियन टिकैट, शेरू पाठक तहसील अध्यक्ष सासनी, सुनील शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, सीलेंद्र कुमार ग्राम अध्यक्ष, अरुण कुमार, पंकज कुमार, अजीत कुमार कुशवाहा, दीपू ठाकुर, रोबिन सिंह, हरपाल सिंह, लव कुश, ओमपाल, पवन कुमार, सूरज, आदि लोग मौजूद रहे।