Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मैथा में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने सुनी शिकायतें

मैथा में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने सुनी शिकायतें

मैथा, कानपुर देहात‌। शनिवार को मैथा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस मे आई हुई शिकायतों को उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार व तहसीलदार सुभाष चन्द्र यादव ने सुना। कुल 86 शिकायत कर्त्ताओं ने शिकायतें दर्ज करवाई। जिसमें राजस्व की सर्वाधिक 45, विद्युत विभाग की 06, पुलिस की 10, खण्ड विकास की 21, आपूर्ति की 04 शिकायतें आई। राजस्व की 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में दोबारा शिकायत करने वालों में काशीपुर गांव की केलावती ने कब्जा दखल भोला नेवादा गांव के सुनील कुमार ने पैमाइश के बाद में विपक्षियों द्वारा दोबारा खेत जोत लिए जाने करचल गांव के शिवनन्द ने कब्जा व दखल मारग मैथा के सोमेश अवस्थी व अमित ने ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत की। एसडीएम जितेंद्र कटियार ने मौजूद अधिकारियों से आई हुई शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण की बात कही। इस मौके पर नायब तहसीलदार मनोज रावत, खण्ड विकास अधिकारी कमलेश कुमार, मैथा पीएचसी प्रभारी डा सिद्वार्थ पाठक, एसडीओ विद्युत ईश्वर चन्द्र तिवारी, आपूर्ति निरीक्षक सत्येन्द्र यादव, प्रभारी एबीएसए बबिता श्रीवास्तव, आईसीडीएस कोआर्डिनेटर पूजा यादव, कानूनगो सुरेंद्र सिंह, सुरेश यादव सहित तहसील व ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।