Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टीवी मुक्त अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

टीवी मुक्त अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन

रसूलाबाद, कानपुर देहात। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान के तहत जन जागरूकता फैलाई गई। टीवी से बचाव के उपाय बताए गए और विभिन्न जानकारियां दी गईं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद में प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अवसर में डॉक्टर सौरभ शाक्य की अध्यक्षता में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अरविंद कुमार एवं लैब टेक्नीशियन ब्रजकिशोर व्यास ने अस्पताल आए मरीजों व तीमारदारों को टीबी रोग के बारे में जागरूक किया गया। टीबी रोग के चिन्हित मरीजों की बलगम जांच की गई और उपचार किया गया। बताया गया कि अस्पताल में टीबी रोग की जांच निःशुल्क होती है और टीबी रोग होने पर निःशुल्क दवाईयां दी जाती है। साथ ही मरीजों को पोषाहार के रूप में जब तक दवा खाते हैं, तब तक 500 रुपए प्रति माह दिया जाता हैं।