Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गुमटी तो बहाना, कब्रिस्तान के बाद ग्राम समाज की भूमि पर निशाना

गुमटी तो बहाना, कब्रिस्तान के बाद ग्राम समाज की भूमि पर निशाना

सिकन्दरा, कानपुर देहात। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भू माफियाओं पर पीला पंजा चलवाते हुए अवध कब्जे खाली करवाए जा रहे हैं। वहीं पर कुछ दबंग भू माफियाओं द्वारा नियम कानून को ताक पर रखते हुए आज भी अवैध कब्जे किए जाने का क्रम जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरा तहसील के विकास खंड राजपुर अंतर्गत कस्बा रसधान में नेशनल हाइवे से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप ग्राम समाज की बेस कीमती जमीन पर गांव निवासी दबंग सत्तार अली द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जे की नियति को लेकर स्थाई गुमटी रखकर व ईंटों से पक्का फर्श बनाकर कब्जा जमा लिया गया है। जिस पर अभी तक तहसील प्रशासन को भनक तक नहीं लगी है। जब ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जे का विरोध किया गया। तो उक्त दबंग व्यक्ति द्वारा अपने घर की महिलाओं से अभद्र भाषा का प्रयोग करवाते हुए बखेड़ा खड़ा कर दिया जाता है। जबकि प्रदेश की योगी सरकार किसी भी सरकारी जगह पर अवैध कब्जे को कब्जामुक्त कराने हेतु बड़े पैमाने पर ताबड़ तोड़ कार्यवाहियां कर रही है। ग्रामीणो में बताया कि उक्त सत्तार अली द्वारा पूर्व में भी कब्रिस्तान की पड़ी जमीन पर दबंगई के बल पर अपना घर बनाकर कब्जा कर लिया गया है। जिससे उसके हौसले बुलंद हैं। उपजिलाधिकारी सिकंदरा डॉक्टर पूनम गौतम ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।