Tuesday, April 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रामगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो मोबाइल चोर धरे, 30 मोबाइल बरामद

रामगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो मोबाइल चोर धरे, 30 मोबाइल बरामद

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो मोबाइल चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से चोरी के 30 मोबाइल बरामद किए है। वहीं उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। थाना रामगढ पुलिस, एसओजी व सर्विलास टीम ने गश्त के दौरान दो मोबाइल चोरों के पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी एवं छिनैती के 30 एन्ड्रोयड मोबाइल फोन बरामद किए। तीन चोर बम्बा बाईपास रोड नगला मिर्जा चौकी तिराह पर सड़क के किनारे कही जाने की फिराक में खड़े थे। पकड़े गये अभियुक्तों के नाम दीपक गुप्ता पुत्र महेश चंद्र निवासी नानक चंद्र वाली गली थाना दक्षिण, रिहान पुत्र नौशाद निवासी विजय नगर थाना रामगढ़ बताये गये है। फरार अभियुक्त का नाम अरबाज पुत्र अनोखे पीर बताया है। एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि भागे अभियुक्त की तलाश में पुलिस जुटी है।