Sunday, May 12, 2024
Breaking News
Home » खेल » जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

कानपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में उ0प्र0 ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन युवा केन्द्र चकरपुर में एथलेटिक्स, कुश्ती, बालीवाल, कबड्डी तथा भारोत्तोलन विधाओं में किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्रथम दिवस 26 दिसम्बर को वालीवाल व कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्डों से विजयी महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों ने सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
उक्त खेल प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि लोकसभा क्षेत्र अकबरपुर के सांसद देवेन्द्र सिंह ‘भोले’ तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह चौहान द्वारा किया गया। उनके द्वारा प्रतियोगिता में आये समस्त खिलाड़ियों को आपसी बन्धुत्व व अनुशासन में रहकर खेल भावना से खेलने की शपथ गृहण करायी गयी । जिला युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 द0 अधिकारी आरती जायसवाल द्वारा समस्त खिलाडियों को बताया गया कि खेल व्यक्ति के सर्वागीण विकास के प्रक्रम में महत्वपर्णू घटक हैं। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता महिला सब जूनियर वर्ग वालीवाल व कबड्डी में विजेता बिल्हौर एवं उप विजेता विधनू व भीतरगांव रहे। महिला जूनियर वर्ग कबड्डी में विजेता बिल्हौर व उप विजेता घाटमपुर रहे। पुरूष सीनियर वर्ग कबड्डी में विजेता बिल्हौर व उप विजेता पतारा रहे।
अन्त में जिला युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 द0 अधिकारी द्वारा विजयी खिलाडियों को पुरस्कार स्वरूप मैडल, प्रमाण-पत्र तथा ट्रोफी प्रदान की गई तथा उनके द्वारा विजेता खिलाड़ियों को अवगत कराया गया कि उनके द्वारा जोन स्तरीय ग्रामीण खले प्रतियाेिगता में प्रतिभाग किया जाएगा जो राज्य स्तर तक जाएगा। प्रतियोगिता के कार्यक्रम प्रभारी धीरेन्द्र सिंह यादव रहे तथा जनपद के समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारीगण तथा विभाग के समस्त तथा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।