Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » खेल

खेल

लड़कियों में काजल और लडकों में शिवम बने चैंपियन

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। आदर्श कृष्ण महाविद्यालय के 77 वें वार्षिक खेल महोत्सव में लड़कियों के ग्रुप में काजल चैंपियन बनीं, जबकि लड़कों के वर्ग में शिवम यादव ने यह उपलब्धि हासिल की। विद्यालय के प्राचार्य मौकम सिंह और बीडीएम कॉलेज की प्राचार्या गीता यादुवेंदु ने दोनों को चैंपियन्स ट्राफी देकर सम्मानित किया।
आदर्श कृष्ण महाविद्यालय के खेल मैदान पर मंगलवार से दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर मेडल प्राप्त किये। वहीं ऑल राउंडर चैंपियन गर्ल्स और बॉयज के विजेताओं को मुख्य अतिथि ने ट्राफी और मेडल प्रदान कर उनको सम्मानित किया। पुरुष वर्ग में 400 मीटर दौड़ में प्रशांत प्रथम, निशू द्वितीय और अंकित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 800 मीटर दौड़ में लक्षमन ने प्रथम, योगेश द्वितीय और गौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Read More »

जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

कानपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में उ0प्र0 ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन युवा केन्द्र चकरपुर में एथलेटिक्स, कुश्ती, बालीवाल, कबड्डी तथा भारोत्तोलन विधाओं में किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्रथम दिवस 26 दिसम्बर को वालीवाल व कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्डों से विजयी महिला एवं पुरूष प्रतिभागियों ने सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
उक्त खेल प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि लोकसभा क्षेत्र अकबरपुर के सांसद देवेन्द्र सिंह ‘भोले’ तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह चौहान द्वारा किया गया। उनके द्वारा प्रतियोगिता में आये समस्त खिलाड़ियों को आपसी बन्धुत्व व अनुशासन में रहकर खेल भावना से खेलने की शपथ गृहण करायी गयी ।

Read More »

आर आर ग्रुप की टीम ने फाइनल की ट्राफी पर जमाया कब्जा

फिरोजाबाद, संवाददाता। आर आर क्रिकेट ग्राउंड शाहपुर मे त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल मैच आर आर ग्रुप व पालीवाल सप्लायर्स के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में आर आर ग्रुप ने पालीवाल सप्लायर्स को 70 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
पालीवाल सप्लायर्स के कप्तान अनुज कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आर आर ग्रुप की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारिते 40 ओवर मे 7 विकेट खो कर 253 रन बनाये। जिसने अनिकेत सिंह (लवी) ने 158 व यश सिंह ने 25 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पालीवाल सप्लायर्स की टीम 32.5 ओवर मे सभी विकेट खोकर मात्र 183 रन ही बना सकी। जिसमे पालीवाल सप्लायर्स के बल्लेबाज आनंद राज ने 55 व सूरज ने 28 रन बनाये। फाइनल मैच में आर आर ग्रुप की टीम 70 रनों से विजेता रही। मैंन ऑफ मैच का पुरस्कार अंपायर अपूर्व यादव ने अनिकेत सिंह (लवी) को दिया।

Read More »

उत्तर प्रदेश अंडर-23 कैंप के लिए पूजा यादव का हुआ चयन

फिरोजाबादः संवाददाता। आर.आर. क्रिकेट अकादमी की महिला खिलाड़ी पूजा यादव का चयन उत्तर प्रदेश अंडर-23 कैंप के लिए चयन हुआ है। कोच विनय यादव ने बताया कि पूजा यादव चयन राइट आर्म लेग स्पिनर गेंदबाज व मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में हुआ है। इससे पहले उत्तर प्रदेश अंडर-16, 19 व 23 महिला कैंप के लिए चयनित हो चुकी है, लेकिन मौका नहीं मिला है।

Read More »

कराटे कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का किया आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला कराटे संघ रायबरेली के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 50 खिलाड़ी सफल हुए। कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन वर्ल्ड मॉडर्न शॉटोकन कराते फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया था।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में विवेक वर्मा, रितिका गुप्ता, युवराज सिंह, पर्णिक सिंह, शिवेंद्र सिंह, सूर्यांश पांडे, व अभियान श्रीवास्तव, रिंकी पटेल, युवराज मौर्य रहे। प्रतियोगिता चार भागों में कराई गई, जिसमें फिजिकल फिटनेस, फ्लैक्सिबिलिटी टेस्ट, कराटे का बेसिक नॉलेज जैसे कि (ब्लॉक किक पंच) के साथ-साथ काते और किहोन की जांच की गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वालों में अकर्ष, नेहा, श्रेयांश, अप्रेमय, जतिन, आरोही, हर्षिका, हर्षित सिंह, आयुषी, अंश कुमार रहे। जबकि द्वितीय स्थान आर्यन, लक्ष्य, स्नितिक, प्रिशा, मायरा, टीया, पायल ईशान्वी व पूर्वी को मिला, तृतीय स्थान के रूप में लक्षित्य, श्रेष्ठ, इकरा, सिद्धिक, शौर्य, जोहो आफताब, पुलकित, विवान को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर जिला कराटे संघ के अध्यक्ष मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान खिलाड़ी के अंदर चुस्ती फुर्ती और लचीलापन का होना बहुत जरूरी है।

Read More »

20 से 30 नवम्बर तक आयोजित की जायेंगी खेल प्रतियोगितायेंः आरती जायसवाल

कानपुर नगर। जिला युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 द0 अधिकारी आरती जायसवाल ने बताया कि महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उ0 प्र0 के निर्देश के क्रम में ब्लॉक, जनपद जोन एवं राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। प्रतियोगिताओं का आयोजन श्रेणीवार सब जूनियर वर्ग (पुरूष एवं महिला), जूनियर वर्ग (पुरुष एवं महिला), सीनीयर वर्ग (पुरूष एवं महिला) विभिन्न विधाओं (एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, कुश्ती/भारोत्तोलन) में किया जाना है। अधिक जानकारी के लिये समस्त प्रतिभागी अपने-अपने विकासखण्ड कार्यालय में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 द0 अधिकारी से सम्पर्क कर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Read More »

उ.प्र. अंडर-15 महिला क्रिक्रेट कैंप के लिए शांभवी पालीवाल हा हुआ चयन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश अंडर-15 महिला क्रिकेट कैंप के लिए शांभवी पालीवाल (माही) का चयन हुआ है। उनके चयन होने पर जनपद के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
विकास पालीवाल ने बताया की शांभवी पालीवाल का चयन उत्तर प्रदेश अंदर 15 महिला क्रिकेट कैंप के लिए हुआ है। वह लेफ्ट हैंड बल्लेबाज व राइट आर्म लेग स्पिनर है। वह सेंट जॉन्स स्कूल ढोलपुरा में कक्षा 9 की छात्रा है। यूपीसीए का कैंप 12 से 14 नवंबर तक कमला क्लब कानपुर में लगेगा। इसमें उत्तर प्रदेश से चयनित 30 महिला खिलाडियों को बुलाया है।

Read More »

गोला फेंक में दिनेश, डिस्कस थ्रो में रुचि ने मारी बाजी

फिरोजाबाद। पीडी जैन इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही माध्यमिक विद्यालयों की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता एथलीट मीट के दूसरे एवं अंतिम दिन अनेक प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
गोला फेंक प्रतियोगिता अंडर-19 बालक वर्ग में दिनेश प्रथम, निशांत द्वितीय, आशीष तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-17 में सोनू वर्मा प्रथम, जतिन द्वितीय, अजय तृतीय, अंडर-14 में ध्रुव गुर्जर प्रथम, अर्जुन द्वितीय, मानिकचंद तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग अंदर-19 ममता प्रथम, चावली द्वितीय, रवीना तृतीय, अंडर 17 में शिल्पी प्रथम, रूपा द्वितीय, सुरभि तृतीय, अंडर 14 में खुशबू प्रथम, अर्चना द्वितीय एवं कंचन तृतीय स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो में अंडर-19 बालिका वर्ग में रुचि प्रथम, आरिफा द्वितीय, आराधना तृतीय, अंडर-17 में शीलू प्रथम, धारा गुप्ता द्वितीय, प्राचीन तृतीय, अंडर-14 में खुशबू प्रथम, राशि द्वितीय, चांदनी तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद बालक वर्ग अंदर-19 में श्रीओम प्रथम, सर्वेश द्वितीय मूलचंद तृतीय, अंडर-17 में मनमोहन प्रथम, राहुल द्वितीय, इंद्रजीत तृतीय, अंडर-14 में ध्रुव गुर्जर प्रथम, सर्वेश द्वितीय, सुनील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता में 3000 मीटर में अंडर-19 बालक वर्ग में रोहित प्रथम, प्रिंस बघेल द्वितीय, सुमित तृतीय, अंडर-17 सचिन प्रथम, आदित्य द्वितीय एवं पुष्पेंद्र तृतीय, 3000 मी अंडर-19 बालिका वर्ग में राधा प्रथम, गीता द्वितीय, ममता तृतीया, अंडर-17 में तान्या प्रथम सोनम द्वितीय, उमरा तृतीय स्थान पर रही।

Read More »

खिलाड़ियों ने पदक जीत कर जिले का किया नाम रोशन

फिरोजाबाद। 57 वी यू.पी. स्टेट एनुअल जूनियर चौंपियनशिप 2023 का आयोजन सैफई, गाजियाबाद व कानपुर में किया गया। राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पांच पदक जीतकर फिरोजाबाद का नाम रोशन किया है। जिसमे अंडर-18 बालिका वर्ग मनोरमा ने 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक, 100 मीटर बाधा दौड़ में रजत प्राप्त किया। अंडर-23 बालिका ग्रुप में वंदना ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक व शॉर्टपुट में कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर-23 बालक वर्ग में शिवेंद्र ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं पूनम व प्रशांत को सांत्वना पुरस्कार मिला। फिरोजाबाद के सभी खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद का नाम रोशन किया। शनिवार को दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपरोक्त सभी खिलाड़ियों के वापस आने पर उनको सम्मानित किया।

Read More »

गोल्डस्मिथ स्पोर्ट्स अकैडमी में कल टेनिस टूर्नामेंट का होगा दूसरा राउंड

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।आज से ए गोल्डस्मिथ स्पोर्ट्स अकैडमी मटिया में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन मेन 1 लाख टेनिस टूर्नामेंट शुरू हुआ है। आज के क्वालिफाई मैचों की शुरुआत अमन व हसमत अली के बीच हुई। जिसमें उड़ीसा के दीपक ने अनुज को 9-2, कोलकाता के बलभद्र ने अनिकेत को 9-5, मानव ने वैवस्वत को 9-1, माधव ने श्रीकांत ठाकुर को 9-4, प्रयागराज के संस्कार ने कोलकाता के अदनान अली को 9-0, देवब्रत दास ने सचिन साहू को 9-0, लखनऊ के तरुण रंधावा ने विवेक चंद्र को 9-5, तन्मय ने सिद्दार्थ को 9-5, शुभकांत ने यशराज को 9-3, कोलकाता के रोहन मंडल ने शोभित टनडन को 9-4, हरियाणा के भारत ने सौरभ को 9-3,आदर्श ने सुनील कुमार को 9-4, श्रेयांस ने पंकज को 9-2, सौरभ ने प्रणव को 9-7 से हराया।

Read More »