Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बदायूँ में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला एवं सम्मान समारोह

बदायूँ में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला एवं सम्मान समारोह

रायबरेली। स्काउट गाइड विषय की राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन दिनॉक 24.02.2024 को स्काउट भवन बदायूँ में किया गया। स्काउट गाइड विषय की राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में प्रदेश भर के स्काउटर एंव गाइडर ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में रायबरेली जिले की संविलियन विद्यालय कलंदरपुर, विकास क्षेत्र-राही की सहायक अध्यापक वंदना श्रीवास्तव ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान स्काउट गाइड राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार की ओर से कार्यशाला एवं सम्मान समारोह में अध्यापक वंदना श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे लिए यह हर्ष का विषय है, सम्मान प्राप्त होने से एक नई ऊर्जा का संचार होता है और कार्य के प्रति लगन बढ़ती है। साथ ही इस अवसर पर जनपद के हमारे स्काउट गाइड अधिकारी, प्रधानाध्यापिक और शिक्षक साथी ने भी खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।