Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारत स्काउट गाइड सदस्यों को मिला एशिया पेसिफिक अवार्ड

भारत स्काउट गाइड सदस्यों को मिला एशिया पेसिफिक अवार्ड

रायबरेली। गवर्नर पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉ० साधना शर्मा सहित उत्तर प्रदेश के पांच भारत स्काउट गाइड सदस्यों को एशिया पेसिफिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा 22 फरवरी 2024 को नेशनल यूथ कंप्लेक्स गदपुरी पलवल हरियाणा में उन्हें सर्टिफिकेट और पिन द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ० साधना शर्मा वर्तमान समय में तहसील मुख्यालय पर स्थित कन्या जूनियर हाई स्कूल सलोन में प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर तैनात हैं। वह जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ सलोन ब्लाक की अध्यक्ष और जिला इकाई की उपाध्यक्ष भी हैं। अपनी कर्मठता और सरल व्यवहार के कारण वे बेसिक शिक्षकों में खासी लोकप्रिय है, प्रतिभाशाली बहुमुखी व्यक्तित्व की धनी श्रीमती साधना शर्मा जिला बोर्ड इंप्लाइज कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी की डायरेक्टर भी निर्वाचित हुई हैं। एशिया पेसिफिक अवार्ड के लिए जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समर बहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, कोषाध्यक्ष शिव शरण सिंह, जिला गाइड कैप्टन निरुपमा बाजपेई, सोसाइटी समिति के पूर्व अध्यक्ष कामतानाथ सिंह, सलोन से प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश पांडे, मोहम्मद अय्यूब खान, मोहम्मद इस्माइल खान, राजेश मिश्रा अनिल कुमार पांडे, सतीश शर्मा, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक महामंत्री मोहम्मद आज़म, नरेंद्र कुमार सिंह, जूनियर शिक्षक संघ छतोह के अध्यक्ष बृजेश सिंह, डीह अध्यक्ष कुसुम चंद आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ० साधना शर्मा को बधाई दी।