Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महात्मा ज्योतिबा राव फूले की मनाई जयंती

महात्मा ज्योतिबा राव फूले की मनाई जयंती

फिरोजाबाद। महिला सशक्तिकरण समिति के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती हर्षोल्लास के साथ निरीक्षण भवन स्थित निज निवास पर मनाई गई। वक्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा राव फूले के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि धर्मेंद्र प्राचार्य द्वारा महात्मा ज्योतिबा राव फुले की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राधेश्याम कुशवाहा ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले कहते थे कि सच्ची शिक्षा दूसरों को सशक्त बनाने में मिलती है। गुरचरण गौतम, डॉ प्रमोद यादव और केपी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि ज्योतिबा राव फुले कहते थे कि शिक्षा के बिना बुद्धि नष्ट हो जाती है, बुद्धि बिना नैतिकता, नैतिकता बिना विकास, अतः शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रपिता ज्योतिबा राव फुले का मानना था कि अच्छे काम करने के लिए गलत साधनों का प्रयोग ना करें। जो आपके संघर्ष में साथ दे, उसकी कभी भी जाति न पूछे। आयोजनकर्ता डॉ.प्राजंलि कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा उसे कहते हैं जो सही को सही और गलत को गलत कहने की क्षमता विकसित करती है। कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों ने शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ ली। साथ ही महिला सशक्तिकरण समिति के पदाधिकारी ने प्रण लिया कि वे अधिक से अधिक मतदान के लिए आमजन को जागरूक करेंगे। इस दौरान राजू कुशवाहा, महेंद्र, दीपक, अंजलि, गायत्री, रामश्री, भव्या, रमेश चंद्र शाक्य, अभिषेक, एडवोकेट बृजेश यादव, रमेश चंद्र अंजना, रामचरण फौजी, देवचंद फौजी, श्याम पाल, मुनेश कुमार बौद्ध, विष्णु, बबलू, शिवम, रामवीर सिंह तोमर, मनोज राजबली, मुरारी सिंह पेशकार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुशवाहा और आभार अभिव्यक्ति स्नेह लता ने प्रकट किया।