कानपुर। गोलाघाट नई बस्ती छावनी में महर्षि वाल्मीकि अनिष्का सोसाइटी द्वारा नये साल के अवसर पर चाय वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी पंडित जितेन्द्र वाल्मीकि ने बताया कि यहां चाय वितरण का कार्यक्रम 35वर्षाे से लगातार किया जाता चला आ रहा है। इस कार्यक्रम की नीव हमारे पिता जी द्वारा रखी गईं थी जब से यहां बराबर कार्य करते चले आ रहा है। हमारे बड़े भाई स्व0 महेंन्द्र कुमार (गुड्डन वाल्मीकि ) पूर्व विधायक प्रत्याशी छावनी विधानसभा के द्वारा भी किया जाता रहा है। यहां कार्यक्रम किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं रहा है। इस कार्यक्रम में सभी दल के लोग शामिल हुआ करते थे और आज भी होते है हमारे बड़े भाई एक अच्छे नेता हुआ करते थे चाहे पक्ष हो य विपक्ष कभी भी किसी के साथ भेदभाव नही रखते थे। उन्होंने काफी लोगो को रोजगार भी कराया है। कई गरीब लड़कियों की शादी में अपना महत्पूर्ण योगदान भी दिया है। हम अपने पिता बड़े भाई के बताये हुए रास्ते पर चलने का प्रयास कर रहे है और अच्छे से अच्छे काम करने का प्रयास कर रहे हैं। आज का कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पहले माता जी का आशीर्वाद लेते हुए और जन सामना समाचार पत्र के सम्पादक, भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली के सदस्य रहे गुरु जी श्री श्याम सिंह पंवार का फोन द्वारा आशीर्वाद प्राप्त होते ही कार्यक्रम आरम्भ किया गया।
इस कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता अलोक मिश्रा, संतोष राज भारती, राजाराम कनोजिया, शिव कुमार नाइटी नइन, लाला डोरी, कैलाश मिस्त्री, शिव कुमार, बनवारी, हाजरी इन्द्र पाल, सीनू प्रवक्ता रजनीश, सुरेन्द्र, विनोद पाण्डेय, अंकुर यादव, सुइटी, बबलू यादव, कल्लू तिवारी, कमल भाई, बबली भाई, चिन्टू शुक्ला, बउवा यादव, राजेन्द्र भाई, राजरानी, मीना देवी, नगर निगम से पूरी टीम सहित सतीश भाई व क्षेत्रवासी आदि लोग रहे।