कानपुर। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने पुलिस ऑफिस स्थित विभिन्न कार्यालयों में जाकर वहां नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से मिलकर नववर्ष-2025 की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को समर्पण, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करते हुए जनता की सेवा करने का संकल्प दोहराने का आह्वान किया।
इस दौरान कार्यालय के समग्र वातावरण और कर्मचारियों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस मुलाकात से सभी कर्मचारियों में उत्साह और जोश का संचार दिखा।