चकिया, चंदौली। स्थानीय नगर पंचायत चकिया में नगर पंचायत के द्वारा विभिन्न मदों के बढ़ाए गए कर के खिलाफ नगर में आक्रोश बढ़ता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि नगर के लोगों के साथ इस लड़ाई को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी लड़ेगी। ज्ञात सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि इसके लिए नगर में कर बढ़ोतरी के खिलाफ लोगों को एकत्रित करने के लिए पर्ची बांटी जा रही है, पर्ची में 6 फरवरी के दिन शाम को नगर के लोगों की एक बैठक ठाकुर बाग में आयोजित की गई है, जिसमें कर बढ़ोतरी के खिलाफ आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस संबंध में किसान सभा के नेता लालचंद सिंह एडवोकेट ने बताया कि बढ़े हुए कर को वापस लेने के लिए नगर के कई लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय से पहले ही निवेदन किया था लेकिन नगर पंचायत ने इस पर ध्यान नहीं दिया, जिसके लिए अब निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी।