Wednesday, March 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आत्मरक्षा और मुसीबत में फंसे इंसान की मद्द करने के लिए करें कराटे का प्रयोगः रामनिवास

आत्मरक्षा और मुसीबत में फंसे इंसान की मद्द करने के लिए करें कराटे का प्रयोगः रामनिवास

फिरोजाबाद। कराटे का प्रयोग बहन-बेटियों की इज्जत बचाने में करें। जिससे सामाजिक सदभाव बना रहे और आपका भी सम्मान बढ़े। उक्त विचार मुख्य अतिथि रामनिवास यादव ने जे.पी. ताईकमांडो (कराटे) अकेडमी असफाबाद दुवारा प्रशिक्षित बच्चों को प्रमाणपत्र वितरण के दौरान व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि कराटे आत्मरक्षा और मुसीबत में फसे इंसान की मदद करने को आवश्यक हैं। इस कला के सीखने से हमारा तन, मन स्वस्थ तो रहता ही है साथ ही आत्मबल भी बढ़ता है। परन्तु इसका कभी भी दुरूपयोग और दिखावा नहीं होना चाहिए। इस दौरान पूर्डमा बघेल, भूपेंद्र शेखावत, कीतसिंह, विवेक कुमार, कान्तिसिंह कुशवाह, आयुष सिंह, भूपेंद्र राजपूत, मोहित शेखावत, नीरज राजपूत, शिवम् गुप्ता, भावना, अलोक कुमार, तरुण कुमार, आकाश आदि को प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान किये गये। कार्यक्रम में दिनेश चंद्र, संदीप कुमार, अजय कुमार, अनिल कुमार, रामजीलाल, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।