फिरोजाबाद। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परेड में एसएसपी ने सलामी लेकर पुलिसकर्मियों को फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई। टोलीवार निरीक्षण किया।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। संचालन सीओ लाइन प्रवीन तिवारी ने किया। पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक करते हुए शस्त्रों का संचालन करने के निर्देश दिए। परेड में बहुउद्देशीय सभागार में चतुर्थ श्रेणी के पुरूष कर्मचारीगण को लोअर टीशर्ट एवं महिलाओं को साड़ी वितरित की गयीं। पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड, लाइब्रेरी, कैंटीन, स्टोर, परिवहन शाखा, भोजनालय, आटा चक्की, बारबर शॉप, पुलिसकर्मियों के बैरक आदि का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।