फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विद्यार्थी कार्य विभाग द्वारा रामनवमी के पावन अवसर पर रामोत्कर्ष कार्यक्रम का आयोजन अटल पार्क में वादन यंत्रों की मधुर ध्वनि के साथ हुआ।
इस अवसर पर पूर्ण गणवेश से सुसज्जित 56 स्वयंसेवको ने राम स्तुति का पाठ सामूहिक रूप से वेणु और अन्य वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि पर किया। इस अवसर पर वेणु की अन्य रचनाओं का वादन किया। चयनित स्वयंसेवक बंधुओं द्वारा जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है…….गीत का भी वेणु के साथ गायन एवं वादन किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष सचिन गर्ग, मुख्य वक्ता सह प्रांत शारीरिक प्रमुख संतोष जी एवं महानगर संघचालक प्रदीप जी मंच पर आसीन रहे। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित संतोष जी ने रामनवमी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया भगवान राम का जन्म सूर्यवंश में इसी दिन हुआ था। इस दिन का अपने पुराणों में विशेष महत्व है। यह दिवस नई ऊर्जा और नई दिशा का संदेश देता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से विभाग प्रचारक प्रमोद, सह विभाग प्रचारक अखिलेश, महानगर प्रचारक शेखर, विद्यार्थी प्रचारक दिलीप, महानगर कार्यवाह गौरव, रामकुमार, अभिषेक, मुकेश, अमर सिंह, विद्यार्थी प्रमुख कुनाल आदि उपस्थित रहे।