रायबरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा ने कहा कि सामाजिक समरसता, शैक्षिक उत्थान व देश की आर्थिक प्रगति में हमेशा से चित्रांश महासभा का योगदान रहा है और भविष्य में रहेगा, बस जरूरत है कि हमारा चित्रांश महासभा परिवार एकजुट रहे। श्री वर्मा स्थानीय कैपिटल उत्सव लान में चित्रांश महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि चित्रांश समाज के सभी पदाधिकारियों का दायित्व है कि वे समाज को एक मंच पर लायें और समाज की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक प्रगति के लिए प्रयास करते रहें। महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला श्रीमती सरिता वर्मा ने महिला पदाधिकारियों को जागरूक किया। राष्ट्रीय महासचिव युवा अमिताभ बिहारी वर्मा ने युवा पदाधिकारियों को तो राष्ट्रीय प्रशासनिक सचिव राजन सक्सेना ने महासभा परिवार को शक्तिशाली बनाने पर बल दिया।
इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा ने जिले के कर्मठ व समाजसेवी कमल श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष पद की शपथ दिलायी और कहा कि वे समाज के लोगों को सक्रिय करके सामाजिक एकता बनायें और समाज के लोगों के दुःख-दर्द पर नजर रखें। जिलाध्यक्ष की शपथ ग्रहण करने के साथ ही कमल श्रीवास्तव ने समाज को विश्वास दिलाया कि उन्हें महासभा ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौंपी है, उस कसौटी पर पूरा उतरने का प्रयास करेंगे।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा यशपाल सिंह एडवोकेट, विजय श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, डॉ. रमेश श्रीवास्तव सहित 12 संरक्षकों, मुकेश श्रीवास्तव, तनय श्रीवास्तव सहित 6 प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, अनूप कुमार श्रीवास्तव सहित 12 विधिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों, दुर्गेश रमन श्रीवास्तव को जिला महामंत्री, सुबोध श्रीवास्तव को महामंत्री समेत 28 जिला कमेटी के पदाधिकारियों, अभिषेक श्रीवास्तव को नगर अध्यक्ष, कुशल श्रीवास्तव को नगर महामंत्री, सहित 21 नगर के पदाधिकारियों तथा श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव को महिला जिलाध्यक्ष व सपना श्रीवास्तव को महिला जिला महासचिव सहित 13 पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.एस. सक्सेना ने की व संचालन रवीन्द्र श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में पधारे अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव प्रमिल खरे, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव दीपक श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष लालजी श्रीवास्तव एवं प्रदेश सचिव कुलदीप खरे का स्वागत किया गया।