Wednesday, May 7, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ : पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक

भारतीय सेना का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ : पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने बीती रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादी संगठनों के नौ ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकवादी हमले की प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया स्वरूप की गई है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी।
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इस ऑपरेशन को “केंद्रित, मापा हुआ और गैर-उकसावे वाला” बताया है। मंत्रालय के अनुसार, किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। हमलों में पूरी सावधानी बरती गई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि भारत का उद्देश्य सिर्फ आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाना था, न कि सैन्य टकराव को बढ़ावा देना। कुल मिलाकर नौ (9) ठिकानों को निशाना बनाया गया है। रक्षा मंत्रालय ने प्रेस रिलीज में बताया कि यह कदम उस बर्बर पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाया गया है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हमने वचन दिया था कि इस हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा और हम उस प्रतिबद्धता पर खरे उतरे हैं।
ऑपरेशन के बाद भारत में संवेदनशील हवाई क्षेत्रों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया और देश की सेनाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ कई उच्चस्तरीय बैठकें कीं। हालांकि उन्होंने अभी तक सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना द्वारा हालिया वर्षों में की गई सबसे निर्णायक और रणनीतिक जवाबी कार्रवाई मानी जा रही है। इसने एक ओर भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति को मजबूती दी है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण एशिया में तनाव की स्थिति को भी गंभीर बना दिया है।